0 का अविष्कार
एक मजेदार लेख !
आज ये भी एक बात पर खूब चर्चा होती नजर आती है कि आर्य भट ने जीरो की खोज की थी आये देखते है क्या सत्य
है ?
में मत - भेद है । कमाल है जिस व्यक्ति ने " 0 " खोज की उनकी जन्म तारीख पता नही है ।
* बरहाल कोई मसला नही परंतु कुछ पुस्तको से पता चलता है कि उनका जन्म 476 ई . व में और मृत्यु 550 ई . व में हुआ । लोगो का ये भी कहना है की वह गणितज्ञ और खगोलशस्त्री थे ।
* परन्तु मेरी राय इस बारे में कुछ और है । बरहाल कोई मसला नही है ।
* अब देखते है , की " 0 "खोज का सत्य !
* महाभारत के अनुसार धृराष्ट्री की 10 पत्नीया थी और उनसे 101 संतान थी 101 नंबर की बेेटी हुई थी ।
* महाभारत से हिसाब से विवाह के बाद श्री कृष्ण जी 12 वर्ष तक बाम्हचारी रहे थे । यानी 12 साल तक अपनी पत्नी के साथ शारीरक
संबंध नही बनाया था ।
* वाल्मीकि रामायण और रामचरित मानस के अनुसार राम जी ने 14 वर्ष तक वनवास किया था ।
* अब थोड़ा वेदों के ऊपर भी नजर डालते है ।
* अर्थात :- सौ ( 100 ) सहस्र , दस
( 1,0000 ) सहस्र , दस करोड़ , बे गिनती ........... !
(अथर्वेद 10 : 8 : 24 )
* अर्थात :-
1 * 10 = 10
10 * 10 = 100
100 * 10 = 1000
1000 * 10 = 10000
10000 * 10 = 100000
100000 * 10 = 1000000
इसी तरह पूरी गिनती बताई गई है ।
( यजुर्वेद 17 : 2 )
* " एक शतम " = 101
( ऋग्वेद 10:130:1)
* " शतम " = 100
( यजुर्वेद 14 : 25 , 29 )
* " एकादश " = 11
* " सहस्रम " = 1,000
* " अयुतम " = 1,000,0
* " नियुतम " = 1 लाख
* " प्रयुतम " = 10 लाख
* " अर्बुदम " = 10 करोड़
* " न्यूर्बुद्म " = 1 अरब
* ऐसा कही जगहों पर आया है , वेदों में !
* इसी तरह अथर्वेद ( 8 : 2 : 21 )
* अर्थात :- हे बड़े दानी परमात्मन ! हमारी इच्छा पूर्ति के लिए एक और दस( ग्यारह ) दो और बीस ( बाईस ) औऱ तीन और तीस ( तैतीस ) विशेष योजनाओं के साथ तू ले चलता है । हे सर्वव्यापक ईश्वर उनको यहा विशेष करके छोड़ दें ।
* इस मंत्र में गणित विद्या संकलन है ।
* 1 + 10 = 11 .
* 2 + 20 = 22 .
* 3 + 30 = 33 .
इस मंत्र में बृह्मचर्य सेवन करने का तरीका बात है ।
* 24 वर्ष
* 44 वर्ष
* 48 वर्ष
* इसी तरीके से इन मंत्रों में भी बताया गया है ।
* ( यजुर्वेद 6 : 32 )
* ( यजुर्वेद 7 : 47 )
* ( यजुर्वेद 8 : 1 )
* ( यजुर्वेद 4 : 20 , 21 ) इत्यादि ।
NOTE : - और कहते है कि आर्य भट जी ने " 0 " खोज की ।
1 2 3 4 5 6 7 8 9 इस पहले संख्या आगे नही बढ़ती थी ।
* तो मेरा प्रशन ये है ? की ऊपर जो लिखा शायद आर्य भट जी के बाद वेदास आये होंगे ।
* जो कि इन लोगो का कहना है ।
* विलियन साहब और मैक्स मुलर साहब
इत्यादि । की वेद 2400 साल , 3000 साल , 3100 साल ही पूराना है । हा में भी इस बात यकीन रखती हूं ।
* या तो एक बात है कि वेदों से पहले आर्य भट ने " 0 " खोज की या उन्होंने ने की ही नही ये सब झूटी बाते प्रतीत होति है ।
* बरहाल समझदारों के लिए इशारा काफी होता है ।
* इसका का फैसला में आप लोगो के उपर छोड़ देती
हु ?
धन्यवाद
1 comments:
Click here for commentsएक बार आर्य भट्ट अपने मित्रों के साथ बैठे थे।
उन्होने अपने मित्रों से पूछा कि"तुममे से कौन अपनी बीवी से नहीं डरता?"
बस zero कि खोज वही से हुई।
😅😅
ConversionConversion EmoticonEmoticon